23 January, 2014

पत्थर की लकीर-उर्मिला शिरीष

'' किसकी चिट्ठी है? ''
'' 
शैली की।''
'' 
कहां से आई है?''
'' 
उसकी बुआ का पत्र हैरजिस्टर्ड डाक से आया है।''
'' 
खोल कर देखो क्या लिखा हैभारी लग रहा हैजरूर कुछ भेजा होगाफोटोग्राफ्स भी हो सकते हैं''
'' प्रिय बुआ की चिट्ठी जो है!'' व्यंग्यात्मक लहजे में बोला उन्होंने। जैसे बुआ की बात तो बात चिट्ठी तक एक व्यंग्य भरा तनाव घर में पैदा कर देता। उनके चेहरे पर पडे बल गिलहरी की तरह फुदकने लगे! आंखें तरेर कर पति की तरफ देखा और आवाज में घुली कडवाहट कुनैन - सी लग रही थी।  बुआ शब्द,  बुआ  सम्बोधन महिनों क्या वर्षों तक नहीं लिया गया थाइस घर में। बुआ शब्द उच्चारते ही सब चुप्पी साध लेते थे या उठ कर चल देते थे। इसी घर में जन्मी अपनी कामनाओं और सपनों के साथ बडी हुईबुआ,जिनका बचपन और सुन्दर युवावस्था इन्हीं अमरूदों के पेडों के नीचे खेलते - खातेघूमते - झूलते और अंगडाई लेते बीता था। यहां की मिट्टी मेंफूलोंपेडोंबर्तनों और दीवारों मेंबुआ के रंग - पसन्द - स्पर्श घुले थे। बडी बुआ एकाएक इस घर से ही नहीं सबकी जुबान से ऐसे छिटका दी गईं थीं जैसे दूध में से मरीपिचकी मक्खी को निकाल कर फेंक दिया जाता है। दुनिया की तमाम बुआएं इसी रिश्ते के नातेनिष्कासित कर दी गई थीं। लेकिन शैला ही एकमात्र ऐसी सदस्या थी जो बेशब्द चुप रह कर बुआ की उपस्थिति को जिन्दा बनाये रखती थी । कई बार तो उन्हें लगता शैला नहींउनकी अपनी बेटी नहींबुआ देख रही हैंबुआ बोल रही है। एक दिन वे झुंझला करनिराश होकर बोलीं, '' बिलकुल अपनी बुआ पर गई हैजिससे हमें नफरत थीजिसका चेहरा मैं नहीं देखना चाहती थीवही मेरी बेटी में आकर बैठ गयी है।''
'' बिलकुल यही शब्द बोलती थीवही जिदतुम बच्ची हो!''
'' 
क्या गलत बोलती थी। मुझे पता हैमम्मी मेरे साथ भी तुम और बन्टी यही सब करोगे जो बुआ के साथ किया। ''
'' 
ऐसा क्या किया बुआ के साथबोलो! सबका अपना - अपना भाग्य होता है। उन्होंने कभी बात मानी।''
'' 
मैं इस घर की बेटी हूं। वे दादाजी की बेटी हैं। जब एक बेटी को नहीं समझा गया तो दूसरी को क्या''
'' 
तुम्हारे अन्दर वह ऐसा जहर भर गयी है कि''
'' 
दूसरों को रिसपेक्ट देना सीखो मम्मी।'' शैला भी गुस्से में जोर से बोली।
'' 
हांतुम तो उन्हीं का पक्ष लोगीअपने खानदान काअब तुम सब एक खानदान की जो हो गयी हो और मैं वर्षों बाद भी पराये घर की हूं।''
ऐसी ही बातों पर मां - बेटी बुआ पुराण को लेकर एक दूसरे पर ताने कसतीं। आक्षेप - बहस और समापन होता इस एक वाक्य से कि'' तुम्हारे पापा तो उसके गुलाम रहे हैं। तुम भी गुलामी करो''
'' मम्मी!''
जब बहस की तपिश कम हो जाती तो वे जातीं और रूठी बेटी को मनाने लगतीं। दीवार की तरफ चेहरा किये बेटी किसी उपन्यास में डूबी होती या गुमसुम रहती। जैसे शरीर में स्पन्दन ही न हो या कभी देखती डायरी में कुछ लिख रही है। वे कविताएं होती थीं जो रेखांकनों के साथ मौजूद होतीं। उनका मूल भाव सम्बन्ध होते। सम्बन्धों की वेदना या कभी देखती कमरे में कोई पोस्टर लगा है या चित्र जो हू - ब - हू बुआ की स्टाइल में लगे होते
'' अभी से कवितायें लिखने लगी हो और यह क्या
डायरी! पढाई - लिखाई छोडक़र यही काम करती हो
। यह सब काम आने वाला नहींकुछ पढ लोगी तो सुखी रहोगी वरना रोना अपनी बुआ की तरह''
'' बद्दुआएं क्यों देती हो मम्मीबुआ का क्या दोष था?''
अपशब्द निकलने की ग्लानि से वे चुप हो जातीं। बुआ के नाम पर ताना मारकर वे दिल तो अपनी बेटी का ही दुखा रही हैं। वे चुप्पी साध कर बाहर निकल आतीं लेकिन उनका ध्यान वहीं लगा होता। उसके सोते ही फिर जा पहुंचती। चुपके से डायरी उठाती। पृष्ठ उलटतीबादलआसमांचांदपेडचिडिया। इसी कमरे में इसी जमीन पर गद्दा बिछा करऔंधी पेट के बल लेटकर पांव आसमान की तरफ पंखे की आकृति में मोड क़र और छातियों के नीचे तकिया लगा कर बुआ पढती - लिखती या छोटे से शीशे में अपना चेहरा देखती रहती थी। उन्हें याद है शादी के बाद वे किसी के यहां आमन्त्रित की गयीं थीं तब बुआ ने उनकी मुखमुद्राओं पर कविताएं लिख कर दी थींउनके जन्मदिन परमैरिज एनीवर्सरी परकार्ड पर उनकी कविताएं लिखी होतीं। उनके जाने के बाद उन्होंने सारे पोस्टर्सगमलेपत्थर,खिलौने और किताबें उठा कर बाहर पटकवा दी थीं जैसे इतने वर्षों का गुस्सा तथा घृणा बाहर फेंक कर मुक्त हो जायेंगी। उनका घर में एकछत्र राज्य था। अब वे थीं और उनका घर। बच्चे थे और उनका निर्द्वन्द्व हुक्म चलाने का अधिकार। मगर उसी कमरे में जाकर वे चौंक गयीं
'' कितना बदसूरत हो गया यह कमरा! कितना अंधेरा रहता है!''
'' 
पर बुआ के रहते यहां न अंधेरा होता था न बदसूरती दिखती थी।'' शैला ने उनकी आंखों में झांकते हुए कहा जैसे वह परोक्षरूप में मम्मी को ही दोषी ठहराना चाहती है। उनके भावों को पकड लिया है उसने। और तीन दिन बाद ही देखा कि वह कमरा बुआमय हो गया था। तरह - तरह के पोस्टरतस्वीरेंग्रीटिंग कार्डस लगा दिये गये थे। गमलों को सजा दिया गया था। टेबल पर किताबेंशीशाखिलौने और सजावटी पत्थर रखे थे।
'' यह सब क्या ठीक लगता है। तुम स्टूडेन्ट हो। कॉम्पटीशन की तैयारी करनी है या नहीं। हटाओ ये सब। इतने गमलेमच्छर आएंगे नमी के कारण।''
शैला उस समय नहीं जानती थी कि मम्मी उसकी रुचि को नहीं बुआ की पसन्द को बल्कि उनकी छायाकृतियों को हटा देना चाहती थींवे जब कभी दोपहर में आतीं तो सुनतीं कानों में रस घोलते मधुर गाने रेडियो पर बज रहे हैं
'' 
अब रेडियो भी सुनने लगी हो
। उसमें तो पुराने गीत आते हैं क्यों इतना मंहगा सी डी प्लेयर खरीदा जब इसी टुटपुंजिये पर गीत सुनने थे तो''
'' वही तो अच्छे लगते हैं मम्मी! ''
'' 
बित्ते भर की लडक़ी और बातें बुजुर्गों जैसी करती है
''
'' क्यों मम्मीक्योंक्यों आप दोहरी सोच लेकर चलती हैं?''
बेटी उनसे सवाल कर रही थी बेटी उनके सामने खडी थी
जिसमें उनका कुछ भी मेल नहीं खाता था
। न रंगन रूपन कद काठीन उनकी पसन्द। कैसे कहें कि इसी को उन्होंने नौ महीने तक पेट में रखा था। कौन सा रहस्य है। जो उनसे छिटक कर बुआ को प्रवेश करा गया है उसके भीतर
जितना ही वे बुआ से दूर स्वयं को तथा अपनी बेटी को ले जाना चाहतीं उतनी वह पल - पल बडी होती बेटी के रूप में जवान होती जाती। जैसे वटवृक्ष अपनी जडाें के साथ फैलता जा रहा हो। बस इतना फर्क था कि बुआ चुप रहती थी और बेटी बोल रही थी जैसे अतीत ने वर्तमान में पहुंचकर अपनी कमी को पूरा कर लिया हो। वे उदास होकर किताबों में खो जाती थीं बेटी बहस करने लगती हैतर्क करने लगती है। जवाब मांगती है। वे अपना विरोध बेवजह जताती थीं
मगर पिछले कुछ दिनों से वे देख रही थीं कि शैला भी बुआ की तरह खामोश हो गयी है। घण्टों एकान्त में बैठकर सोचती रहती है। पता नहीं वह क्या देखती है। इस खाली से दिखने वाले आकाश में और किन ख्यालों में डूबी रहती है। उसके पतले पतले पांवों की छाप उनकी छाती में पत्थर की तरह प्रहार करती है। हे भगवान यह लडक़ी मेरे हाथ में नहीं है। मेरी होकर भी मेरी नहीं है। उनका मन क्षोभ और वेदना से भर उठा
सामने रखा पत्रजो ब्राउन कलर लिफाफे में बन्द हैउन्हें चिढा रहा है। उस पर चिेपके टिकटों में किसी कवि की तसवीर छपी हैसुन्दर अक्षरों में जमा कर लिखा है :  सिर्फ शैला के लियेक्या होगा इसमेंक्या कोई लम्बा खत है। लम्बे खत में क्या बातें होंगीडायरी । पेपर्स ! उन्होंने लिफाफे को उठा कर इस तरह हिलाया जैसे जौहरी किसी रत्न के वजन और गुणवत्ता का अन्दाज लगाता है। खोल कर देखूं क्याउनके मन में तेजी से ख्याल आया। वे खोल सकती हैं। शैला नाराज हो जायेगी। मुझे इतना भी हक नहीं है कि मैं उसकी चीजें खोल कर देख सकूं। उसकी मां हूं मैं । वे उठीं और लिफाफे का किनारा पकड क़र फाडने को हुईं लेकिन उंगलियां कांप उठीं। मुझे क्या। लेकिन थोडी देर बाद घूम फिर कर उसी लिफाफे के सामने आ खडी हुईं। लिफाफे के अन्दर बन्द रहस्य अदृश्य रूप में निकल कर उनकी आत्मा में जा घुसा था। वे बेचैन हो उठीं। इतने सालों में एक कार्ड तक नहीं डाला। भाईदूजरक्षाबन्धनबर्थडे। सब निकल जाते थे पर कुछ नहीं आया कभी। शुरु - शुरु में सबको बुरा लगता था। फिर जैसे सबने उनका नाम लेना बन्द कर दिया था और इन्तजार करना भी ...  वो मरे या जिन्दा रहे ... हमें मतलब नहीं। घर में घोषणा कर दी गयी थी। हमने ठेका नहीं ले रखा। जो किया सो भुगते। कहा जाता था और सचमुच औपचारिक रूप से यही सब हो गया। उन्हें अपनी जीत पर सुकून मिला थावरना पूरे समय भाई अपनी बहन की चिन्ता में लगे रहते थे
शैला चार बजे आती है। आकर देखेगी तो चौंक जायेगी। खुश होगी ... इस लिफाफे को खोलकर तब बतायेगी और क्या पता वह बताती भी है या नहीं! वे घडी क़ी तरफ देखने लगीं। घडी क़ी सुइयां ठहरी हुई लग रही थीं। जब वे इस घर में शादी होकर आई थीं तब शैला की बुआ पढ रहीं थीं। दो चोटियांमध्यम कदहल्की लचीली कोमल - सी देह। हर पल उनके आस पास मंडराती हुई। भइया - भाभी की आदर्श सेविका। मान - अपमान से परे। उनके मुंह से एक शब्द निकला नहीं कि हाजिर हो जाती और उनको यह नागवार गुजरता था कि लडक़ी इस तरह उनके आस पास मंडराती रहे या हर बात में हर समय उसको शामिल किया जाये
'' यह कैसी लडक़ी हैननद होने का इसे गुमान तक नहीं।''
'' 
हमारे परिवार में ये बातें नहीं होनी चाहियेमैं सिर्फ ननद नहीं हूं।''बुआ कहने वालों का मुंह बन्द कर देतीं। एम ए तक आते - आते उनकी शादी की बातें होने लगीं। भाई दौडे ज़ा रहे हैं पिता अलग। कोई लडक़ा पसन्द नहीं आता। न घर - परिवार। उतना स्तर नहीं मिल पा रहा था। उसके मंगल ने सारे परिवार को अपने मंगली प्रभाव से जकड लिया था जबकि वे मंगलशनि यहां तक कि ईश्वर में विश्वास नहीं रखती थीं। उन्हें यह खेल बडा बचकाना और पाखण्ड लगता था।
'' कब तक परेशान होते रहोगे। राजकुमार भी तो राजकुमारी चाहेगा न। र्स्माट लडक़े को र्स्माट लडक़ी नहीं चाहिये?''
'' 
उसने कब कहा कि राजकुमारी ढूंढोमगर लडक़ा औसत तो हो। खाता - पीता परिवार तो हो।''
अम्मा कहते - कहते रह गईं थीं। पता नहीं क्या हुआ कि उनका मन वृक्षों की शाखाओं की तरह आकाश में टंगा रहने लगा था ... इस बीच फूल भी खिले थे। होलियां भी जली थीं। दीवाली के दीपों ने अंधकार में भी अपनी सत्ता कायम रखी थी। मगर बुआ के चेहरे की लौ गयाब हो गयी थी। हल्की - सी गुलाबी आभा जो पंखुडियों पर ही दिखती है। वो अचानक अदृश्य हो गयी थी। शनै: शनै: उतरती संध्या में गाढे होते अंधेरे में टिमटिमाते नक्षत्रों - सी वे दूर - दूर होती गयीं थी। शैला तब छोटी थीउनके साथ खेलती थी। सोती थी। यही वह समय रहा होगा जब उनके स्पर्शोंउनकी सांसोंउनकी निगाहों से बरसती गन्धरसधार उसके भीतर समाती गयी। उनका रक्त उसके भीतर दौडने लगा होगा। वे समझ नहीं पाती सिवा इसके कि पति को अपने सम्मोहन में करनेचक्कर लगवाने और सम्पत्ति की सुरक्षा करते - कराते कब उनकी बेटी उनसे दूर होकर बुआ के करीब जा पहुंची थी। उनकी शादी के बाद शैला एकदम अकेली हो गयी थी। उनका कमरा कब शैला का कमरा हो गया था। उनके दहेज का बचा सामान - जेवर अब शैला के दहेज में रख दिया गया था। वे उस पीढी क़ी बडी लडक़ी थींशैला इस पीढी क़ी। शैला को मालूम था कि ससुराल में बुआ की स्थिति ठीक नहीं है। उनके जैसा स्वभाव वाला इन्सान कोई नहीं था। न वैसा आचरणन वैसे संस्कार। यह भाग्य ही था
एक बार वे पता नहीं किस मजबूरी में हताश होकर स्वयं की रक्षा करने की गरज से आ गयी थीं। उनका सामना बरामदे में पडा था और इधर मम्मी का चेहरा और भी सख्त हो गया था। उनके होंठ इतनी जोर से चिपक जाते थे कि लगता था खुलैंगे भी या नहीं। इसी समय निर्णायक भूमिका निभानी थी। जरा - सी सहानुभूति दिखायी या समझाया तो वे अपने बच्चों सहित यहीं आकर रहने लगेंगी। इसलिये उपेक्षा जरूरी है। पराये होने का बोध करवाना जरूरी है। और वही किया था उन्होंने। न ज्यादा बातन साथ में बैठनान पूछना। एक अनकहा कसता शिकंजा। तनाव कि जाओ यहां जगह नहीं है। अपने हिस्से काअपने प्रारब्ध का दु:ख अकेले झेलो
'' भाभीबच्चों के कुछ कपडे रखे हैंलाने का समय ही नहीं मिला।''
'' 
नहींसब दे दिये।''
'' 
रखे तो हैं मम्मी।'' शैला बीच में ही बोल पडी थी। फिर शैला देखती मम्मी अपनी सहेलियों से घण्टों बातें कर रही हैं। किसी पार्टी में जा रही हैं। शाम को संगीत सीख रही हैं। खूब अच्छे से तैयार होकर नये - नये सूट पहन कर घूमने जा रही हैं और बुआ!
वह देखती बुआ के लम्बे सांवले चेहरे और पपडाए होंठों पर सूखी धरती सी दरारें खिंच आयी हैं। बाल सफेद होने लगे हैं। बुआ के पतले हाथों को छूते हुए वह सहम जाती थी। उनके बालों का घनापन और कालापन सब जगह सराहा जाता था। वही बाल अब दो उंगलियों के बीच आत जाते थे
दादाजी - पापाजी और बाकी लोग बैठकर विचार करते रहते -
'' 
या तो बात मानो या वहीं जाकर रहो
। दबकर रहोगी तो कोई नहीं पूछेगा। गुलामी क्यों करती हो! यहां रह कर वहां की बात मत करोजो है सो भाग्य मान कर चलो या सख्त कदम के लिये तैयार रहो। पुलिसकोर्ट। एक घण्टे में ठीक हो जायेगा। जहां चार डण्डे पडेंग़े तो''
'' झेलना किसे कहते हैं मम्मीआप जानती हैं?''
''
पढना लिखना तो है नहीं
। सबकी बातों में टांग अडाती हो। आसान होता है सब कुछ''
'' 
क्यों नहीं होता! क्यों नहीं हो सकता
। यहां इतना पैसा हैबुआ को कुछ करवा दो। उनके नाम एक फ्लैट खरीद दो। पैसा आएगा तो जी सकेंगी। आपने सुना नहींउनको खाने - पहनने तक को नहीं मिलता। इस घर की हैं वो फिर इतना अन्तर क्यों! बोलो मम्मीइतना अन्तर क्यों! मेरे पास हजारों कपडे हैं। गहने ठूंसकर रख दिये हैं आपने। घूमने पर खर्च हो जाता है पैसा। और उनको रिश्तेदार मानकर साडी दी जाती है एक तो वो भी प्राईज देख कर''
'' 
चुप रहो
'' उनका हाथ उठ गया था शैला के ऊपर
'' बुआ
आप वापस चली जाओ
। इस घर में किसी को आपकी परवाह नहीं''
उसने एक ही शब्द बोला था जबकि बुआ की आंखों में कितना कुछ झिलमिलातेटूटतेगुम होते हुए देखा था। बुआ की अधसूखी काया को देखकर शैला रोने लगती
सचमुच एक सप्ताह बाद बुआ चली गयी थी। एक अवसाद भरा सन्नाटा छोडक़र। भांय - भांय करता कमरा और हरवक्त मंडराती बुआ की परछांई। कैसे जिन्दा है बुआ! वे मार खाती हैंगाली खाती हैं और ये सब कुछ नहीं करते। क्यों! उनके पास पैसा नहीं है और ये देते नहींक्योंकि बुआ अब इस घर की नहीं हैंबुआ उस घर की भी नहीं हैं। वहां पिता के घर की हैंयहां पति के घर की। पति और पिता के बीच झूलती बुआ। वह चुपचाप रोती रहती थी। रात में उसे भयानक सपने आते। हर समय बुआ का चेहरा सामने रहता। वह सोते - सोते उठ कर बैठ जाती - '' बुआ!''
फिर घर में लगातार कई घटनाएं घटती गयींजिनमें बुआ शामिल नहीं हुईं थीं। पिता की सम्पत्ति का हिस्सा मांगा था उन्होंने!
वे इस खबर को पढक़र आसमान से गिर पडी थीं
। जिस सम्पत्ति से उन्हें अटूट मोह था। वह सम्पत्ति कोई कानूनन मांगे। कितनी चालाक निकलीं। कोई कहेगा कि ऐसी सीधी दिखने वाली लडक़ी ऐसा कदम उठा सकती हैजिन्दगी भर भइया को उल्लू बनाती। जान छिडक़ने का नाटक करती रही। अब देखो नोटिस भिजवा दिया
'' 
आप लोगों ने इतना पैसा होते हुए भी सारी सम्पत्ति बांट ली वो भी तो उनकी सन्तान हैं
। क्यों नहीं दिया उनको उनका हिस्सा! आपके नाम बंगला हैचाचा और पापा के नाम इतना कुछ है सिर्फ नहीं है तो बुआ के नाम''
'' ये भी बंटवारा करवायेगी
देख लेना
। उनकी बात को पत्थर की लकीर मानती है''
'' 
वैसे ही मांग लेती
। यह बदला किस बात का लिया है''
'' 
इतने वर्षों तक मैं ने जो नरक भोगा है
। पैसे - पैसे के लिये मोहताज। इतना अपमान कि बासी रोटियां चुराकर नौकर मेरे कमरे में रख जाता था। उसको दया थी मेरे लिये। सिर्फ मालूम नहीं था तो आप लोगों को। मेरे सामने दो ही रास्ते हैं आत्महत्या या मेरा अपना हिस्सा!''
'' 
कितनी टुच्ची निकली यह तो
''
'' 
दिल में पाप था
। यही बात कह देती''हर तीखा शब्द भाले की तरह शैला के हृदय को भेद कर लहुलुहान करता जाता
'' पापाआपकी बहन ने नोटिस भेजा है। मेरी बहन भी वही करेगी देख लेना। शैला दीतुम तो कह देनामैं यूं ही दे दूंगा। दान कर दूंगा।'' घर में हंसी मजाक के बहाने उन्हें उछालने का कोई मौका नहीं छोडा जाता। शैला उठकर चल देती थी।
और आज इतने वर्षों बाद! अब शैला शादीशुदा है। दो बच्चों की मां। मायके में आयी हैएक महीने के लिये। पति तीन महीने के लिये विदेश गये हैं
उन्होंने लिफाफा उठाया और आर - पार देखने लगीं। लेकिन कागज मोटा था। बाहर से चमकीला। तह किये गये पेपर्स का आकार बाहर से दीख रहा था
'' क्या वक्त हो गयाक्यों नहीं आई शैला?''
'' तुम्हें इतनी उत्सुकता क्यों है?''
'' 
फिर कोई नोटिस तो नहीं है
। शैला के नाम!'' व्यंग्य से भरा एक और बाण!
'' पागल हो क्या!''
'' क्यों अब भी विश्वास टूटा नहीं!'' 
तीर तीक्ष्ण था जहर में डूबा! पति भुनभुनाते हुए उठकर बाहर निकल गये
। काश! कभी अपनी दृष्टि से सारी स्थितियों को देखा होता। भाई को अपना सम्बल मानती थीं। अपना अभिमान। अपना आत्मिक बल। किसी और की आंखों से नहीं,अपनी आंखों से देखना। परायी आंखें कभी अपनी नहीं हो सकतीं। यही लिखा था बुआ ने पापा को
ठीक चार बजे शैला आ गयी
'' देखोसामने क्या रखा हैखोलो तो सही! '' 
उनकी उत्कण्ठा का बांध टूटा जा रहा था

'' आपने नाम तो पढ लिया होगा फिर आपको! '' 
कहते - कहते रुक गयी शैला
शैला ने लिफाफे को फूलों की तरह पकड क़र देखा कि दिल भर आया। कई लहरें उठने लगीं भीतर। आंखों में उमडते आंसूं झर - झर बह उठे। महीनों - सालों का रुका प्रवाह पिघलने लगा। बहते आंसुओं के बीच पढने लगी - '' प्रिय शैलामैं अपनी वसीयत भेज रही हूं,तुम्हारे नाम। जो मांगा था वो मेरा हक था। अपने अस्तित्व के लियेअपने प्राणों के लिये उस समय उसी की जरूरत थी एक ही मां - बाप की सन्तान में इतना अन्तर। वही नामकुलगोत्रवही पहचान। खून एक होता तो उसकी चीजें क्यों अलग हो जाती हैंवही द्वन्द्व था जो सामने आया था। मेरी प्यारी बच्चीमेरी तो उम्र निकल गयीबेवा जीवन जीते हुएजो कोई भी एक क्षण जीना नहीं चाहेगाकाश मेरे पिता और भाई खडे हो जाते। वो तो नहीं हुए। मगर तुम खडी हुईं थीं। तुम्हारा वह आत्मिक लगाववो चिन्ता मेरी प्यारी रानीतुम्हीं को क्यों! क्योंकि तुम भी उस घर की बेटी हो। उस घर की बेटियां हर बात में शामिल रही हैंदु:ख मेंबीमारी में  सिर्फ शामिल नहीं हो पातीं तो जमीन के टुकडों और घर के आंगनों में। वे जमीन के टुकडे और आंगन किसी के जीवन को संभाल सकते हैंसहारा बन सकते हैं जो वहां बेकार पडे होते हैं। काश कोई समझ पाता''
उसके बहते आंसुओं और बढती सिसकियों को सुनकर वे तमतमा उठीं
'' 
देखा इतने साल बाद पत्र लिखा भी तो रुलाने के लिये
। इस औरत ने कभी मेरी बच्ची को चैन से नहीं रहने दियान हंसने दियाभूत की तरह पीछा करती रही। दिखाओ क्या लिखा है? '' झपट कर उन्होंने वे पेपर छीन लिये जिनको देखने के लिये वे सुबह से आतुर थीं। उन्हें लगा चारों तरफ की दीवारेंवृक्षपत्तेआसमान घूम रहे हैं। उनका दिल ऊंचे झूले से उतरते वक्त जैसे धसकता होधसकता जा रहा है
'' मम्मीयह तुम्हारी समझ में नहीं आएगा।'' कहकर शैला ने पत्र उनके हाथ से छीन लिया।
कठोर तथा तीक्ष्ण आंखों में पहली बार शैला ने आंसुओं को उमडते देखा लेकिन अब आंसुओं की जरूरत नहीं थी।
शाम को जब पापा लौटकर आये तो देखा बैग बाहर रखे हैं। उन्होंने हैरानी से पूछा, '' क्या बात हैक्यों जा रही हो?''
'' 
बुआ की तरह जिद्दी जो है
। बात नहीं मानती। जाओहमारा क्यादेखते हैंकब तक नहीं आओगी अपनी बुआ की तरह'' वे बोले जा रही थीं
और शैला अपना सामान गाडी में रख रही थी। वसीयत के पेपर टेबल पर पडे फ़डफ़डा रहे थे

No comments:

Post a Comment